बलरामपुर/चीनी उद्योग मे देश की अग्रणी कम्पनी बीसीएम ग्रुप लगातार किसानों के हितार्थ अलग अलग सुविधाजनक कार्यक्रम चलाता रहता है, चीनी मिल्स की कई यूनिटें उत्तर प्रदेश में किसानों के गन्ने को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर नियमानुसार लेते हुए ससमय पैसे का भुगतान करने में अग्रणी है।
चीनी मिल्स ग्रुप द्वारा जन हितार्थ कई कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते हैं । किसानों को उचित मूल्य पर कृषि उपकरण दवा, खाद, रसायन उपलब्ध कराते हुए किसानों को जागरूक करती रहती है। यही नही किसानों को मोबाइल से जोड़ते हुए उनके फसलों के संबंध में समय समय पर कृषि उपयोगी जानकारी, मौसम की जानकारी देती रही है। इसी क्रम में एक नया प्रयोग करते हुए कल शुक्रवार को चिनी मिल एक विशेष मोबाइल एप्प बलराम को लांच करने जा रही है।
किसानों को मेसेज से दिए जाने वाले संदेशों जानकारियों और कृषि उपयोगी सूचनाओं को सुचारू और अत्यधिक आधुनिक तरीके से जानकारी देने, किसानों को जागरूक करने में बेहतर साबित होगी उक्त आशय की जानकारी देते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक वित्त और कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि कल शुक्रवार को प्रातः दस बजे बलरामपुर चीनी मिल के केन यार्ड में चिनिमिल के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी व अवंतिका सरावगी वर्चुवली लांच करेंगे।
प्रबंधक अग्रवाल के अनुसार उक्त किसान एप किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी और कारगर है।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know