अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड जहाँगीर गंज में ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए नामांकन प्रक्रिया में समाजवादी पार्टी ने सरेण्डर कर भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मुकाबला खुला छोड़ दिया है । आपको बता दे कि पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होने वाले नामांकन प्रक्रिया सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा । सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टमटा, एडीयम अम्बेडकर नगर के साथ थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर नीरज कुमार ,थानाध्यक्ष जहाँगीर गंज शम्भूनाथ व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे । कोरोना संक्रमण को देखते हुए दावेदार के साथ एक प्रस्तावक को ही नामांकन कक्ष तक जाने की इजाजत दी गई इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती विनीता कन्नौजिया ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया ततपश्चात भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा कन्नौजिया ने भी दो सेट में नामांकन दाखिल किया । नामांकन पत्रों की जांच में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैद्य पाए गए । इसी तरह ब्लाक रामनगर में भाजपा व सपा प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा जिसमें सपा से विकास यादव व भाजपा से रामधारी यादव मैदान में है ।नामांकन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जहांगीरगंज व रामनगर विकास खण्ड मुख्यालयों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं थी ।
एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद अब शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की प्रशासन की जिम्मेदारी है जिसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं । जहाँगीर गंज में पूर्व ब्लाक प्रमुख कम्हरिया स्टेट अरविन्द सिंह व उन्ही के पट्टीदार मोनू सिंह की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी है क्योंकि निर्दल प्रत्याशी विनीता कन्नौजिया की कमान संभाले हुए हैं तो मोनू सिंह व भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा पुष्पा कन्नौजिया को जिताने में लगी हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know