मौसम ने बीमारी का एक नया दरवाजा खोल रखा है। मौसम के विपरीत प्रभाव के चलते लोगों को सर्दी, जुखाम, बुखार हो रहे हैं और यह संक्रामक रोग की तरह भी हैं। एक घर में एक से अधिक सदस्य भी बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डाक्टरों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है बीते करीब सप्ताह भर से एक अजनबी फ्लू मंडरा रहा है। यह फ्लू कैसा है इसे डाक्टर नहीं समझ पा रहे हैं। लोगों को सर्दी जुखाम के साथ बुखार हो रहा है। बुखार 101 से 104 डिग्री तक पहुंचता है। लेकिन जांच कराने पर न टाइफाइड का पता लग रहा है न मलेरिया और न ही डेंगू मिल रहा है। पैरासीटामाल, सेट्रिजिन, एंटीबायोटिक के रूप में डिप्लोमाइसीन आदि से उपचार हो रहा है। डाक्टर फिलहाल इसे साधारण वायरल बुखार ही मान कर चल रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know