(जौनपुर) : बकरा व्यापारी से 55 हजार रुपये लूटकर भाग रहे बदमाशों संग चंदवक थाना क्षेत्र के मूर्खा नहर के पास पुलिया पर बुधवार की शाम पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों को गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका एक साथी फायर करते हुए फरार हो गया। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिग में एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है। तीनों बाइक सवार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। तभी शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा कर लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
आजमगढ़ के कंजहित रायपुर निवासी बकरा व्यापारी कलीम, निजामुद्दीन और शकील बाइक से 60 हजार रुपये लेकर बकरा खरीदने निकले थे। रास्ते से एक बकरा पांच हजार रुपये में खरीदने के बाद सतमेसरा गांव की तरफ जा रहे थे। तभी गांव के नजदीक स्थित भट्ठे के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचे की बट से प्रहार कर शकील को घायल कर दिया, जबकि अन्य दोनों रुपये से भरा बैग छीन लिए। लूट के बाद व्यापारी का शोर सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौड़ पड़े। लोगों को आते देख एक बदमाश फायर करते हुए फरार हो गया, जबकि दो को ग्रामीणों ने दबोच लिया। इसके बाद उनकी वहीं पिटाई शुरू कर दी। किसी ने फोन किया तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम केराकत कोतवाली क्षेत्र के बढ़नपुर निवासी प्रदीप चौहान व विमलेश बताया। फरार बदमाश का नाम केराकत कोतवाली के ही सेनापुर गांव निवासी कुलदीप बताया। दोनों बदमाशों को अपने साथ लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस टीम निकली तो मूर्खा नहर पुलिया पर मुठभेड़ शुरू हो गई। कुलदीप की तरफ से चली गोली में कांस्टेबल जयप्रकाश घायल हो गए। इस दौरान प्रदीप और विमलेश मौका देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पैर में गोली मार दी। गंभीर हालत दोनों बदमाश और कांस्टेबल को जिला अस्पताल लाया गया। वारदात की सूचना मिली तो एएसपी सिटी डा. संजय कुमार, सीओ शुभम टोडी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गलत मुठभेड़ का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया पथराव व सड़क जाम
केराकत (जौनपुर): लूट कर भाग रहे बदमाशों संग हुई पुलिस मुठभेड़ पर सवाल खड़े करते हुए ग्रामीणों ने शाम को सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर 20 मिनट बाद थानाध्यक्ष संजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी भांजते हुए सबको वहां से भगा दिया। लाठीचार्ज के बाद ग्रामीणों ने भी पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस बचने के लिए उधर-उधर भागने लगी। सीओ शुभम तोदी ने भी किसी तरह भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लूट की घटना के बाद ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा तो पुलिस स्वयं दोनों को पकड़कर मूर्खा नहर के पास ले गई। इसके बाद गोली मारकर मनगढ़ंत ढंग से मुठभेड़ बता रही है। बोले एसपी सिटी
एएसपी सिटी डा. संजय कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को 50 ह•ार रुपये लूट मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपित की तलाश में पुलिस टीम मूर्खा नहर पुलिया के पास गई थी। वहां मौजूद युवक ने टीम पर फायर किया। साथ गए दोनों बदमाश भी मौका पाकर साथी के पास भागने लगे। इस दौरान मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी। एक सिपाही भी घायल है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know