*दो पक्षों में मारपीट, छह घायल*
अम्बेडकरनगर जिले तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत थाना राजेसुल्तानपुर ग्राम सभा मुबारकपुर पिकार मे दर्जनों की संख्या में लाठी डंडे पत्थर व भाले से लैश लोगों ने हमला कर आधा दर्जन लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया । आपको बता दे कि घटना शाम लगभग 7.30 बजे की है मारपीट में विकास, आकाश, आरती, कुसुमलता सभी दलित समाज के लगभग 6 लोग घायल हैं जिसमें दो लोगों का सिर में गम्भीर चोट लगी है । हमलावर विपक्षी गांव के कुछ ही दूरी के रहने वाले ग्राम इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर और सिद्धनाथ के रहने वाले निषाद वर्ग के बताए जा रहे हैं । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक उन लोगों ने अपने लाव लश्कर के साथ आकर गांव के घर में घुसकर मारपीट किया । हमलावरो के हमले में एक लड़की का सर मे गम्भीर चोट आयी हैं जो बेहोशी की हालत मे है।सूचना पर पहुँची डायल112 एवं स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है । मौके पर डायल 112 व थाना राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष नीरज सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और घटना की छानबीन में लगी हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know