*दो चोरी की मोटरसाइकिल,तमंचा, कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफतार*
जनपद बहराइच! बहराइच पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थाना प्रभारी हरदी भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित की गई टीम उपनिरीक्षक सुधीर कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल रिजवान अहमद द्वारा आज दिनांक 30- 06- 2021 को दो शातिर चोर 1-जीवन लाल पुत्र सहज राम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम माधवपुरवा दाखिला बैकुंठा, व राम रूप पुत्र राम प्रताप मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी शुक्लन बौंडी दाखिला कुटी थाना हरदी को पकड़ा गया जिनके पास दो मोटरसाइकिल व एक अदद 12 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिनमें से एक बरामद मोटरसाइकिल TVS SPORT को काले रंग से रंगा गया था, और UP40 U 6055 रजिस्टर्ड नंबर के बजाय UP 40 E 1231 की नंबर प्लेट लगाई गई है, और दूसरी बरामद मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट CD110 DREAM जिसका रजिस्टर्ड नंबर UP 40 V5657 है। दोनों को मुकदमा अपराध संख्या 165/21 धारा- 41/411/413/414/419/420/467/468 भा0द0 वि0 व मु0 अ0सं0 166/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर स्थानीय थाना द्वारा उपरोक्त पंजीकृत करके पेशी हेतु माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know