परदहां (मऊ) निवासी प्रह्लाद अपने तीन साल के बेटे सागर का मुंडन कराने के लिए परिजनों के संग मैजिक वाहन से विंध्याचल गए थे। बुधवार शाम वापसी के क्रम में करनाडाडी बाईपास मार्ग पर उनकी मैजिक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लौट दौड़कर आए।सभी घायलों को वाहन से निकाला और पुलिस के सहयोग से भदवर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में प्रह्लाद (40), इंद्रजीत (38), कैलाश (36), गुलाबी देवी (50), मैना (34) मैजिक चालक रितेश (32), नेहा (25) और सविता 11 वर्ष है। जिसमें प्रह्लाद और कैलाश की हालत गंभीर बनी हुई है।
मैजिक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, विंध्याचल से लौट रहे परिवार के नौ सदस्य घायल
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know