*08 अदद देसी तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  हेमन्त कुटियाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान *“ऑपरेशन तमंचा”* के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध असलहे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 28.06.2021 रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बांकभवानी चौकी क्षेत्र से अभियुक्त अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त निवासी बाबागंज थाना धानेपुर गोण्डा को 08 अदद देसी तमंचा व 21 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जो इन अवैध शस्त्रों को चार पहिया वाहन से डुमरियागंज रोड से उतरौला की तरफ लेकर जा रहा था । अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त निवासी बाबागंज थाना धानेपुर गोण्डा ।

*बरामदगी-*
1. देसी तमंचा 08 अदद, 21 अदद जिन्दा कारतूस
2. 01 चार पहिया वाहन एर्टिगा UP32GF2431

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज सिंह थाना को0 उतरौला
2. उ0नि0 विपुल पाण्डेय
3. मु0आ0 राजेन्द्र कुमार
4. आ0 अभय पटेल
5. आ0 अमित पाल
6. आ0 राहुल पटेल
7. आ0 कमलेश गौड़
8. आ0 सतीश कुमार
9. रि0आ0 अभिषेक सिंह

आनंद मिश्र 
     बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने