करोना महामारी के बाद एकल विद्यालय अभियान का पहला मासिक बैठक किया गया,जिला अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी

एकल विद्यालय अभियान द्वारा अतिथि के लोगों ने आचार्य आचार्या को बांटा मार्क्स 
महिला समिति जिला अध्यक्ष आध्या सिंह पिंकी ने कहा कि एकल विद्यालय के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराना है
जनपद बलरामपुर में महराजगंज तराई कस्बा के रैन बसेरा में एकल विद्यालय अभियान महाराजगंज संच समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय मासिक बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला समिति जिलाध्यक्ष आध्या सिंह पिंकी,व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,हुकुम सिंह बलरामपुर नगर के सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू इन सभी लोगों ने मां सरस्वती जी का भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए बैठक में सभी आचार्यों ने कोविड-19 वैक्सीन को लगवाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करने के लिए संकल्प भी लिया आचार्य आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला समिति पिंकी सिंह,व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,बलरामपुर नगर के बस स्टेशन वार्ड सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू ने कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर करोना महामारी  के लिए जागरुक भी किए प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकल विद्यालय के जिला अध्यक्ष युवा समिति के रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि एकल विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण लोगों का चहुंमुखी विकास करना है गांव का विकास होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा इसके तहत ग्रामीण लोगों को शिक्षा,स्वास्थ्य,संस्कार के प्रति जागरूक करते हुए संगठित कर साम‌र्थ्यवान बनाना है साथ ही करोना महामारी से बचने के लिए सभी को कोविड-19 वैक्सीन लगवाना आवश्यक है सभी आचार्य को गांव स्तर में लोगों को जागरूक करके वैक्सीन लगवाएं वरिष्ठ भाजपा नेता हुकुम सिंह ने कहा कि एकल विद्यालय के तहत बच्चों को चहुंमुखी विकास की शिक्षा दी जा रही है बच्चों को भारतीय सभ्यता,संस्कृति की जानकारी देने के साथ देश के प्रति समर्पण की शिक्षा दी जा रही। सभी आचार्य गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा । साथ ही सभी आचार्य प्रशिक्षित होकर विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा देंगे। एकल विद्यालय अभियान की महिला समिति जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह ने कहा कि एकल विद्यालय के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराना है कहा कि गोरक्षा से ही लोग स्वावलंबी बन सकते हैं ।
गाय के गोबर से लोगों को जैविक खाद का निर्माण की जानकारी देने के अलावा स्वरोजगार के अन्य बिंदुओं की जानकारी देनी है इस मासिक बैठक में संतोष श्रीवास्तव,भाजपा नेता,पवन कुमार शर्मा,जसवंत यादव,सतीश कौशल,पंकज जयसवाल,राकेश कुमार,रोली सिंह सुमिता सिंह राधिका देवी,अंकिता यादव गंगाजली,रूबी,रजनी,शशी सिंह मालती वर्मा,अवनीश यादव अंशुम यादव,रवि प्रकाश सिंह सत्यदेव,अवध राम वर्मा,सहित एकल विद्यालय के आचार्य आचार्या व पदाधिकारी गण तमाम लोग मौजूद रहे
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने