मथुरा ||बलदेव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नगला अकोस में पंचायत सदस्यों की हठधर्मिता के चलते ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पा रहा है । इस कारण गावँ में शुरू होने बाले सभी विकास कार्य फिलहाल रुके हुए हैं । बता दें कि ग्राम पंचायत की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अजयपाल सिंह और पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार ने पंचायत कार्यकारणी का गठन करने के लिए
पहली बैठक 20 जून को बुलाई गयी थी । विपक्षी पंचायत सदस्यों के उपस्थित न होने के कारण बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका । कारणवश उसे स्थगित करना पड़ा । इसके बाद दूसरी बैठक दोबारा 23 जून को बुलाई गई , लेकिन विपक्षी पंचायत सदस्य उसमें भी उपस्थित नहीं हुए । दोनों बार बैठक स्थगित होने पर गांव में पंचायत समितियों का गठन नहीं हो सका है। अगली बैठक 30 जून को रखी गई । इधर कई ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सदस्यों की हठधर्मिता गलत है, इनके इस कृत्य की बजह से गांव में होने बाले विकास कार्य बेबजह रुके हुए हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know