मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): नगर के पकड़ी लतहरिया वार्ड में शनिवार की शाम भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों ने सरेआम लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी। दुस्साहसिक वारदात से आक्रोशित नागरिकों ने आरोपितों में से एक की मौके पर छूटी बाइक आग के हवाले कर दी। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी भीड़ पुलिस को शव कब्जे में देररात तक नहीं लेने दी। एहतियात के तौर पर सर्किल के सभी थानों की पुलिस बुला ली गई है।

उक्त वार्ड के राजेश प्रजापति व राम आसरे पटेल के बीच काफी समय से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि राजेश प्रजापति पक्ष की आंख रामआसरे की आबादी की जमीन गड़ी थी। शाम को राजेश पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दो दिन पूर्व दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद में हमला कर 40 वर्षीय राम आसरे पटेल को पीटकर मार डाला। मोहल्लेवासियों के जुटने पर हमलावर फरार हो गए। भागते समय हड़बड़ी में एक की बाइक छूट गई। आक्रोशित भीड़ ने बाइक में आग लगा दी। बताया गया कि छूटी बाइक राजन सिंह की थी। सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने किसी तरह उग्र भीड़ को और बवाल काटने से रोक लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ शव को पुलिस को कब्जे में नहीं लेने दे रही है। मौके पर एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने आक्रोशित लोगों व स्वजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। हालांकि देररात तक लोग शव को घेरकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने