अंबेडकर नगर । नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं यूनिसेफ के सहयोग से युवा /युवती मंडलों के स्वयंसेवकों का कोविड-19 व्यवहार एवं टीकाकरण पर ऑनलाइन अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन  दिनांक 18-6-2021 को २ बजे से 3:30 तक किया गया  | पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा ने DIO हेल्थ Dr हेमंत, SMO WHO Dr. आशु, VCCM UNDP श्री विकास श्रीवास्तव, यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मिश्रा एवं श्रीमती आरती यादव जी का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को जानकारी दी| तत्पश्चात प्रशिक्षण के उद्देश्यों से अवगत कराया यूनिसेफ की आरती जी ने कोविड-19 से संबंधित उपयुक्त व्यवहार तथा मास्क 2 गज दूरी, थोड़े-थोड़े अंतराल में साबुन से हाथ धोने के लिए बताया| बिकास श्रीवास्तव जी ने कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण व उससे संबंधित अन्य पहलुओं पर विशेष रूप से जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले युवाओं की भूमिका के बारे में बताया कि वह लोगों को वैक्सीनेशन के विषय में पूर्ण रूप से जानकारी देने के साथ ही लोगों का वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करें| उन्हें वैक्सीनेशन शिविर तक ले जाने के लिए कहा तथा यह भी कहा जो लोग पहली बार टीका लगवा चुके हैं उन्हें दूसरा टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित करें| इसके पश्चात खुले सत्र में प्रतिभागियों द्वारा टीकाकरण के संबंध में अनेक भ्रांतियों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देकर प्रतिभागियों को संतुष्ट किया प्रशिक्षण में 95 युवाओं ने प्रतिभाग किया| अंत में जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा ने संदर्भ व्यक्तियों का आभार व्यक्त करने की साथी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कियाl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने