NCR News:पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी में गिरफ्तारी हरपाल सिंह(35) की आईएसआई के हैंडलर जसपाल सिंह से लाहौर, पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे में मुलाकात होनी थी। हैंडलर जसपाल ने धार्मिक यात्रा की आड़ में उसे पाकिस्तान बुलाया था।हरपाल सिंह ने खुलासा किया है कि पंजाब सरकार की ओर से ननकाना साहिब जो जत्था जाता उसके साथ उसे पाकिस्तान जाना था। जसपाल ने उसे गुरूद्वारे में मिलने के लिए कहा था। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरपाल सिंह के मोबाइल से दिल्ली की अति संवेदनशील जगहों की वीडियो फोटो मिली है। इनमें संसद के पास स्थित सेना भवन दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हैडक्वाटर की वीडियो मिली हैं।ये भी माना जा रहा है कि उसने कुछ वीडियो तो जसपाल को भेज दी थीं। अब जो वीडियो उसके मोबाइल में मिली हैं उन्हें वह पाकिस्तान जाकर जसपाल को देता। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हरपाल सिंह ने बताया कि वह इससे पहले तीन बार दिल्ली आ चुका है। वह दिल्ली से काफी गोपनीय व संवेदनशील सूचनाएं लेकर गया है। स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि वह दिल्ली में किस-किस से मिला था। वह दिल्ली कैंट में आर्मी परिसर में कैसे घुस गया। आरोपी के पास से सेना व बीएसएफ की अति गोपनीय सूचनाएं मिली हैं। ऐसे में बीएसएफ व सेना के अधिकारियों ने सोमवार को स्पेशल सेल के जनकपुरी स्थित कार्यालय में जाकर हरपाल सिंह से कई घंटे पूछताछ की। इसके अलावा रॉ व आईबी भी हरपाल से लगातार पूछताछ कर रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने