खनन परिहार स्वीकृत किए जाने हेतु प्रस्तावित नीलामी की कार्यवाही की गयी स्थगित
-डा०रोशन जैकब
लखनऊ: 20 अप्रैल, 2021
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डा०रोशन जैकब ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपदों में खनिज -साधारण बालू/मोरम/बजरी/बोल्डर आदि के खनन परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रस्तावित/प्रक्रियाधीन ई-निविदा/ई-नीलामी/ई-निविदा सह ई-नीलामी की कार्यवाही अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त निदेशक (खनन) श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया है कि समस्त मंडलायुक्तों/जिलाधिकारियो, समस्त प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, समस्त जनपदीय ज्येष्ठ खान अधिकारी, खान अधिकारी, खान निरीक्षक आदि को इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का परिपत्र भेज दिया गया है।
-डा०रोशन जैकब
लखनऊ: 20 अप्रैल, 2021
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डा०रोशन जैकब ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपदों में खनिज -साधारण बालू/मोरम/बजरी/बोल्डर आदि के खनन परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रस्तावित/प्रक्रियाधीन ई-निविदा/ई-नीलामी/ई-निविदा सह ई-नीलामी की कार्यवाही अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त निदेशक (खनन) श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया है कि समस्त मंडलायुक्तों/जिलाधिकारियो, समस्त प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, समस्त जनपदीय ज्येष्ठ खान अधिकारी, खान अधिकारी, खान निरीक्षक आदि को इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का परिपत्र भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know