NCR News:दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में मंगलवार और बुधवार को दो दिन आंधी-पानी के आसार हैं। मंगलवार को दोपहर बाद यहां पर तेज धूल भरी आंधी तूफान आने की प्रबल संभावना है और साथ में बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं साथ में यह भी कहा है कि बुधवार को आसमान बादलों से ढके रहेंगे और इस दौरान बारिश भी होने की पूरी संभावना है।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि लगातार दो दिनों तक इस तरह आंधी पानी की स्थिति होने के कारण मौसम पहले की अपेक्षा ठंड़ा रहेगा। लोगों को दिन में भी तेज धूप और गर्मी से राहत मिलेगी। क्योंकि इस दौरान आसमान बादलों से ढके रहने की संभावना है।वहीं, सोमवार को दिल्ली में आसमान साफ था। लेकिन तेज धूप और गर्मी सामान्य रूप से बनी हुई थी। सोमवार का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था।मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अप्रैल मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर रहने की संभावना है। जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान में अपेक्षाकृत 1 डिग्री की कमी यानि कि 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, 21 अप्रैल बुधवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री कम यानि कि 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने