मथुरा ||छाता ब्रजमण्डल में बसंत पंचमी से होली का शुभारंभ हो जाता है इसी क्रम में छत्रवन धाम के श्री चतुर्भुज मंदिर में सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परम्परा ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर प्रांगड़ में आते है ठाकुर जी से लाड़ लड़ाते है भागवत वक्ता व अंगसेवी गौरव अविरल शास्त्री ने बताया होली दौज के दिन पूरे नगर के लोग मंदिर दर्शह्न को आते है व आज के दिन ठाकुर जी को अद्भुत श्रंगार धारण किया जाता है भक्तों के द्वारा दिव्य फूल बंगला व छप्पन भोग ठाकुर जी को अर्पण किया गया सेवायत विष्णु पुजारी पवन कुमार प्रदीप कुमार कल्लू शर्मा मंदिर व्यवस्था की सेवा में लगे रहे ।
मथुरा: छाता चतुर्भुज मंदिर में छप्पन भोग और फूल बंगला के दिव्य दर्शन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know