गोण्डा-बलरामपुर मार्ग पर इटियाथोक कोतवाली के सामने मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे एक बेकाबू चार पहिया वाहन ने अंतिम संस्कार से घर लौट रहे लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी,टक्कर में मौके पर ही एक महिला हसीना पत्नी कमरुद्दीन उम्र(30) वर्ष निवासी बलहीजोत और एक युवक मोहम्मद जुबेर पुत्र वसीम अहमद उम्र ( 32) वर्ष निवासी बलहीजोत की मौत हो गई,तथा तीन लोग मामूली रूप से घायल पाए गए मृत युवक व महिला तथा घायल लोगों को कोतवाली के ड्राइवर राकेश यादव के द्वारा अपनी सूझ-बूझ एवं बुद्धिमता के बलबूते सरकारी वाहन से जिला अस्पताल गोंडा पहुंचाने में कामयाब रहे, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी मिली सूत्रों के मुताबिक वाहन चालक हरिओम पांडे के द्वारा महिला प्रज्ञा तिवारी पुत्री अनीरूद्ध प्रसाद तिवारी निवासी संझवल जो ब्रेनहेमरेज रोग से पीड़ित थी पीड़िता को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो UP43AQ1978 गोंडा बलरामपुर मार्ग से जा रहे बाबागंज चौराहे के पास एक सांड से टकराकर वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक महिला व युवक को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई, जब वाहन खंभे से टकराई तब खंबे के तार में बिजली दौड़ रही थी मौके पर राकेश ड्राइवर व घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देनी चाहि तो बिजली विभाग के कर्मचारियों का फोन नहीं उठा जब कई लोगों के द्वारा लगातार फोन की गई तो कर्मचारियों द्वारा फोन उठाकर अभद्रता पूर्वक बात की गई घटना बीते 12 घंटों के पहले का है परंतु अभी तक मौकाए वारदात पर बिजली विभाग के कोई कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे,यहीं पर देखने को मिली एम्बुलेंस की भी बड़ी लापरवाहीं, घटना के 6 घंटों के बाद घटनास्थल पर दिखी एंबुलेंस,हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं यह घटना कोतवाली इटियाथोक के ठीक सामने का है इस भीषण दुर्घटना को लेकर आसपास अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है रायबरेली में सोमवार को यहां के एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी।
मंगलवार को उसी का अंतिम संस्कार था। बताया जाता है कि परिजनों के साथ कुछ महिलाएं भी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह लोग पैदल ही घर की ओर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रहा एक चार पहिया वाहन ने लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही एक महिला और एक युवक ने दम तोड़ दिया है। हादसे में घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी चालक और सवार मौके से भाग गए हैं। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। मृतक महिलाओं और घायलों के नाम की जानकारी अभी नहीं हो सकी है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे में कई मोटरसाइकिल, बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए है।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know