लखनऊ ||
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को बुधवार को निर्देश जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किए गए पत्र में कहा गया है। कि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान नागरिकों के भेजे जाने वाले एसएमएस और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली विविध सामग्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी। *सोशल मीडिया के फोटो, वीडियो, आडियो क्लिप और संदेश पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है*
*यूपी पंचायत चुनाव : सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी निगरानी, निर्वाचन आयोग का निर्देश*

आयुक्त मनोज कुमार पत्र में कहा है कि प्रायः यह देखा जाता है कि जनसाधारण तक गलत, भ्रामक और सनसनी फैलाने वाली सूचनाएं एसएमएस, एमएमएस और सोशल मीडिया के जरिये वायरल की जाती हैं. इससे काननू-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर खत्म होने तक जिले के मीडिया सेल को पूरी तरह सक्रिय किया जाए और एसएमएस, सोशल मीडिया पर वायरल सभी तरह के मैसेज पर सतर्कता रखी जाए. गलत, भ्रामक और सनसनीखेज सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। पंचायत चुनाव में होने वाले भार्मक प्रचार पर नियंत्रण रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने