*जालौन**
जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित देवनगर चौराहे पर बन रही है 3 डी स्पीड ब्रेकर पेंटिंग,,,
नगर क्षेत्र की अग्रणी समाजसेवी संस्था अशोक गहोई एंड संस ग्रुप की टीम बना रही है 3 डी स्पीड ब्रेकर,,,,
भारतीय कलाकार संघ की जालौन ईकाई के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है 3 डी पेंटिंग,,,
अब दिन हो या फिर रात बाहन चालकों को दूर से ही नजर आ जाएगा 3 डी स्पीड ब्रेकर,,,,
काफी हद तक होने वाले हादसों को रोकने में मददगार बनेगा 3 डी स्पीड ब्रेकर,,,,
कोरोना काल से ही लगातार लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं अशोक गहोई एंड संस ग्रुप के सदस्य,,,,
बताते चलें कि जालौन नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम देवनगर चौराहे पर अब तक हो चुकी है कई मार्ग दुर्घटनाएं ।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know