हाईवे के सर्विस लेन रोड मे हैवी वाहनों के खड़े होने से यातायात प्रभावित

वाहन ऑपरेटरों के मनमाने रवैये का चेतावनी का नहीं पड़ता असर

कालपी जालौन ।

तमाम वाहन ऑपरेटरों की मनमानी एवं अराजकता का खामियाज़ा नगर के राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। सर्विस लेन की सडक मे आड़े तिरछे वाहनों की खड़े होने से नागरिकों को हाईवे को पार करने के लिये मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है।

मालूम हो कि कालपी नगर के यमुना नदी के पुल से लेकर ग़ल्ला मंडी तक फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे तथा ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस लेन सडक बनी हुई है। जिसमे अधिकतर स्थानीय दुपाहिया वाहन चालक पैदल राहगीर गुजरते है। लेकिन तमाम वाहन ऑपरेटर मनमानी एवं अराजकता का माहौल बनाकर अपने अपने ट्रको एवं वाहनों को स्थाई रूप से खड़ा कर देते है। फलस्वरूप राहगीरों का सर्विस लेन सडक मे चलना कठिन हो गया है। क्षेत्रीय नागरिक मुश्ताक आदि ने बताया कि दुर्गा मंदिर चौराहा तथा ग़ल्ला मंडी के सामने हमेशा स्थाई तौर पर वाहन खड़े रहते है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मोबाइल सर्विस वाहन से बार बार घोषणा करने के बाद भी ऑपरेटर अपने अपने वाहनों को सर्विस लेन से नहीं हटाते है। बीते महीने पुलिस अधिकारियो ने भी चेतावनी दी लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने