बीकापुर अयोध्या। राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित प्राचीन मंदिर नंदीग्राम भरतकुंड में किन्नर अंजली सिंह पुत्री स्वर्गीय अनिल सिंह की शादी धूमधाम से की गई दूल्हा बने शिव कुमार वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा निवासी ग्राम सभा गहरौली मजरे शुकुलपुर थाना कोहडौर जिला प्रतापगढ़ के विवाह उत्सव में दर्जनों बराती शामिल होकर आधी रात तक शादी का आनंद लेते रहे हैं शादी के बाद सफल जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद देने में मुख्य रूप से भाजपा नेता चौरेबाजार मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, श्याम जी चौरसिया, मोनू सोनी, भवानी पान्डे, दीपक कुमार, राम कुमार पांडे, वकील राकेश तिवारी, आदि लोग  उपस्थित रह कर आशीर्वाद दिया है। 

उक्त कार्यक्रम में प्रमुखता से दुल्हन बनी किन्नर अंजली सिंह की बहन आरती सिंह एवं जीजा वीरेंद्र सिंह ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन भर सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशिर्वाद दिया है

उक्त शादी समारोह को वैदिक मंत्रों से दोनों लोगों का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रमुख पुजारी हनुमान दास की देखरेख में पंडित अरुण तिवारी द्वारा शादी करवा कर सात जन्मो तक एक साथ रहने का वचन दिलवाते हुए अग्नि को साक्षी बना कर सात फेरे दिलवाए गए हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने