पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर स्थित बहुद्देशीय हाल में अपने कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बारे में जागरूक किया गया व साथ ही उन्हे हेल्प लाइन 1090,(वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्प लाइन), 112 (पुलिस आपात कालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्प लाइन), 102 (स्वास्थय सेवा) के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के नियमों का पालन करने हेतु संबंधित नियम, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के बारे में जागरुक किया गया एवं महोदय द्वारा आम जनता को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित सभागार में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय श्री सैम्युअल पॉल व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी के साथ गोष्ठी की गई जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी को क्षेत्र भ्रमण कर उक्त स्थान की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक महोदय श्री एस0एन0 साबत, लखनऊ जोन लखनऊ का जनपद अम्बेडकरनगर के भ्रमण कार्यक्रम पर आगमन हुआ
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know