बसंत कालीन गन्ना बुवाई में अच्छी पैदावार लेने के लिए कुछ महत्व पूर्ण बाते अवस्य अपनाये किसान भाई.....

पार्ले चीनी मिल के सहायक मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी दवारा किसानो को गोष्ठी के माध्यम से जागरूक करते हुवे गन्ने की पैदावार बढाने पर बल दिया उन्होंने ग्राम रेहुवा , भूपानी , अचोलिया में किसानो को बताया की किसान भाई अच्छी पैदावार लेने के लिए बीज का उपचार हेक्सास्टोप दवा  दवारा अवस्य करे , भूमि उपचार त्रिकोडर्मा से करे , ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करे , एक आँख का टुकड़ा ही बुवाई में प्रयोग करे ,ऊपर का आधा हिस्सा ही बुवाई में प्रयोग करे , इसके साथ साथ किसानो को यह भी बताया गया की अन्य गन्ना प्रजाति भी किसान लगाए जैसे ..०११८, ०८२७२, ९४१८४ 
बीज उपचार के लिए १०० ग्राम हेक्सास्टोप दवा + १०० ग्राम इमिडाक्लोप्रिड दवा + १ किलोग्राम यूरिया + ५ मिलीलीटर इथोफोन का घोल बनाकर उसमे बीज उपचारित  प्रति एकर की दर से करे 
त्रिकोडर्मा खेत की तैयारी के समय १० किलोग्राम + १० बैग पार्ले गोल्ड जैविक खाद में मिलकर प्रति एकर की दर से प्रयोग करे 
इसके अलावा रेड रॉट प्रभावित खेतो से बीज बिलकुल न लेमीटिंग में अन्य गन्ना अधिकारी जैसे रुचिन , अखंड , धुर्वे वर्मा , शक्ति प्रताप एवं  भारी सख्या में किसान मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने