*तमंचा व कारतूस के साथ दो शातिर दबोचे*
रिसिया (बहराइच)। रिसिया पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में कुछ दिन पूर्व प्रतिबंधित पशु की हत्या कर दी गई थी। जिसमें नामजद रुपईडीहा के मुस्लिम बाग निवासी निजाम और भोथे उर्फ शमसाद की तलाश थी।
मुखबिर की सूचना पर शनिवार को उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव की अगुवाई में गठित टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। भोपतपुर जाने वाले मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के निकट गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक-एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है। इनकी तलाश काफी पहले से की जा रही थी।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know