*क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, फाइनल के रोमांचक मैच में बड़वानी बनी विजेता*

*कुक्षी*
मायानगरी क्रिकेट क्लब कुक्षी द्वारा नगर मे 10 दिवसीय रात्रिकालीन टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ दिनांक 11-02-2021 को हुआ था  जिसका समापन 20-02-2021 को हुआ। समापन के पुरुस्कार वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव  हवेलीवाला, विधायक प्रतिनिधि कनकमल सोनी, कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बड़ज्याता, अनिल साद, सचिन मलका, आशीष कपड़वाला, मौजूद थे !
फाइनल मुकाबला स्टार बड़वानी व साईं अलीराजपुर के मध्य खेला गया जिसमे फाइनल का रोमांचक मैच बड़वानी ने मैच की अंतिम बाल पर जीता !!
प्रथम पुरुस्कार 31111/- नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव  हवेलीवाला के द्वारा टीम बड़वानी को दिया गया और द्वितीय पुरुस्कार 11111/- महेश हम्मड के द्वारा टीम साईं अलीराजपुर को और तृतीय पुरुस्कार 7777/- पारस इलेक्ट्रॉनिक कुक्षी द्वारा टीम छोटा उदयपुर को दिया गया !
संचालन प्रिन्स मुवालिया के द्वारा व आभार यतीन्द्र साद के द्वारा माना गया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने