हाईटेंशन लाइन टूट कर गिरने से 16 भेड़ों व 3 बकरियों की मौत


कोंच। ग्राम लौना में हाईटेंशन लाइन के अचानक टूटकर गिरने से 16 भेड़ों व 3 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि भेड़ पालक बाल बाल बचे। सूचना पर प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए थे। 
शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे समीप के ग्राम लौना में अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर नीचे आ गिरी जिसकी चपेट में आकर 16 भेड़ों व 3 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। दस मिनट के अंतराल में दूसरी बार यह लाइन टूटी और यह हादसा हो गया। बिजली कर्मचारी दस मिनट पहले ही टूटी लाइन जोड़ कर गए थे लेकिन लाइन दूसरी बार टूट गई। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से राजस्थान से भेड़ पालक अपनी भेड़ें चराने यहां आते रहते हैं। इस बर्ष भी तमाम भेड़ पालक अपनी भेड़ों के साथ यहां विभिन्न इलाकों मेें डेरेे डालेे पड़े हैं। यहां लौना के पास नारायणदास पटेल के बाग में भी कुछ भेड़ पालक अपनी भेड़ों के साथ डेरा डाले हैं। शुक्रवार की रात ऐसे ही एक डेरेे के समीप भेड़ों के झुंड पर बिजली की लाइन टूट कर गिरी और भेड़ें तथा बकरियां मौत की आगोश में चली गईं। गनीमत यह रही कि भेड़ों के झुंड के पास बैठे भेड़ पालक बाल बाल बच गए वरना अनहोनी हो जाती। सूचना पर एसडीएम अशोक कुमार, एसडीओ विद्युत गौरव कुमार, कोतवाल इमरान खान, मंडी चौकी इंचार्ज प्रवीणकृष्ण मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया। मृत भेड़ों के स्वामी मिठू पुत्र भवरूराम निवासी लोगिया थाना थवड़ा जिला नागौर राजस्थान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर भेड़ों की मौत सेे हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। एसडीएम ने कहा विद्युत विभाग की तरफ से जो भी इमदाद अनुमन्य होगी, भेड़ पालकों को दिलाई जाएगी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने