जालौन:- #उद्योग_बन्धु_समिति_की_बैठक #जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 फरवरी को..
#उपायुक्त_उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जालौन स्थान उरई योगेश कामेश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि माह फरवरी 2021 की जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदया जालौन की अध्यक्षता में दिनांक 22.02.2021 को अपरान्ह 04ः00 बजे विकास भवन सभागार उरई में आहूत की गयी है। अतः उद्यमी सघों के पदाधिकारियों तथा जनपद के उद्यमी बन्धुओं ( जिनकी उद्योग से सम्बन्धित कोई समस्या हो) उनसे अनुरोध है कि कृपया समस्या तथा सुझाव सहित एवं सम्बन्धित सभी अधिकारी गण बैठक के निर्णयों के अनुपालन में की गयी कार्यवाही प्रगति सहित बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know