इंस्पेक्टर जेपी पाल ने किया इंडियन बैंक रामपुरा का निरीक्षण।
रामपुरा जालौन, नवागंतुक जे,पी,पाल इंस्पेक्टर के नरम रुख से लोग 3 दिन में उनके मुरीद होते नजर आए। कानून व्यवस्था को लेकर अब उनसे इंसाफ की दरकार जरूर है। इंस्पेक्टर जेपी पालने
चार्ज लेने के बाद पहली बार कोतवाली में आमजन के बीच सवांद कायम किया तो उनके शब्दों के तिलिस्म में लोग जुड़ते चले नजर आए। इंस्पेक्टर जेपी पाल ने क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के बीच कहा कि उनका मक़सद पुलिस और आमजनता के बीच मधुर सबंध स्थापित हो,आमजनता बिना किसी डर के उनके पास आये और अपनी बात रखे तो उन्हें न्याय देने में आसानी होगी। सिफारिशों का दौर खत्म होना चाहिए,लोगों को स्वयं अपनी बात रखने की कोशिश करनी चाहिए। वह अपने स्तर से भेदभाव नहीं करेंगे,कानून के तरीके से लोगों के साथ काम किया जाएगा। मीडिया से रूबरू होइंस्पेक्टर जेपी पाल ने समाचार पत्रके माध्यम से रामपुरा थाना क्षेत्र लिए संदेश भेजा है रामपुरा क्षेत्र में नगर में जुआ शराब अशांति फैलाने वाले लोग अराजक तत्वों को बिल्कुल भी नहीं बक्सा जाएगा इसके बाद उन्होंने पुनः इंडियन बैंक रामपुरा बैंक का निरीक्षण किया उन्होंने इंडियन बैंक मैनेजर रामप्रवेश कुमार बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी प्राप्त की तथा सीसीटीवी कैमरे को दुरस्त रखने को कहा कोई अपने अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सायरन को दुरुस्त रखने को कहा तथा सायरन की आवाज भी सुनी एवं बैंक के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ की कि आप लोग अगर बैंक के कार्य से खड़े हैं तो ठीक है नहीं तो आप बेवजह यहां पर ना घूमे तथा मोटरसाइकिल लॉक करके रखें बैंक पर खड़ी मोटरसाइकिल पर नंबर अवश्य लिखवाए तथा बैंक के कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतनेएवं किसी प्रकार से संदिग्ध समझ में आने पर तुरंत मोबाइल नंबर पर सूचित करे एवम् इंस्पेक्टर जे पी पाल ने ग्राहकों को समझाते हुए कहा है कि शांतिपूर्वक अपना पैसा निकाले एवम् मुंह पर अभी भी मास्क लगाकर रखें।बैंक चैकिंग में इंस्पेक्टर जे पी पाल के साथ हमराही रोहित कुमार ,बृजेन्द्र कुमार व बैंक के कर्मचारी व बैंक के प्रबन्धक रामप्रवेश , ए एफ ओ गौरव,सुरेश कुमार पी,सी, डी, एवम् इंडियन बैंक सुरक्षा गार्ड चन्द्रभान सिंह। बैंक ड्यूटी पर तैनात पर्वत सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know