*गरीबों के बीच फल,बिस्कुट मिठाई और बच्चो में पठन सामग्री वितरण की*

उरई(जालौन) उरई के बेरी वाले बाबा परिसर में प्रदीप महतवानी ने अपने भाई डॉ सुरेंद्र सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि पर उनको याद किया। उन्होंने प्रभु आइए के माध्यम से एक दिन का भोजन जिला महिला अस्पताल में वितरित किया। व बेरी वाले बाबा परिसर में गरीब बच्चो में पढ़ाई लिखाई के लिए पठन सामग्री जैसे पेन किताब,रंग,रजिस्टर, फल बिस्कुट ,मिठाई आदि वितरण किया और आज घर पर भी बच्चो को भोजन कराया गया। पत्रकार प्रदीप महतवानी ने बताया कि अगले वर्ष और ज्यादा भोजन व गरीब बच्चो में सुविधाजनक वस्तुएं वितरित करेंगे। उनके भाई 2009 में एक एक्सीडेंट में मृत हो गये थे ,सरकारी नौकरीं में जॉइनिंग होने वाली थी । इस हादसे ने उनके परिवार को झकझोर दिया था वो अपने भाई के सपने को साकार करने के लिए उनकी बरसी पर गरीबो की मदद कर उनको याद करते हैं । सामाजिक कार्यकर्ता शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर, लक्ष्मणदास बाबानी श्री क़ारस देव के प्रोपराइटर प्रेमचंद अग्रवाल उर्फ पिंटू सेठ, रोहित विनायक,शैलेंद्र प्रताप सिंह,सोनाली शर्मा, मौजूद रहे ।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने