*कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन*
बलरामपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। ड्राई रन के बाद कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। कोरोना का टीका लगवाने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए फोटो के साथ पहचान पत्र लाना जरूरी है। भारत सरकार की ओर से जिस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है वह पूरी तरह सुरक्षित है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति एवं पहले से बीमार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में आम लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know