*व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सात दिन में दें रिपोर्ट - सीडीओ*
बलरामपुर। श्रीदत्तंगज ब्लॉक के पड़री रैकवार गांव का सीडीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान विकास कार्यों में कमियां पाए जाने पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने अधिकारियों से सात दिन में विकास कार्यों की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराकर रिपोर्ट तलब की है। संतोषजनक रिपोर्ट न मिलने पर सीडीओ ने विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सीडीओ अमनदीप डुली ने डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा महेंद्र देव पांडेय, विकास श्रीवास्तव व श्रीदत्तगंज ब्लॉक के बीडीओ के साथ पड़री रैकवार गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर में छात्र-छात्राओं के यूरिनल का निर्माण नहीं पाया, स्कूल के किचन में बर्तन की धुलाई करने वाला सिंक खराब मिला, चालू शिक्षा सत्र में स्कूल की रंगाई-पुताई नहीं कराई गई थी, वहीं बिजली कनेक्शन भी नहीं हुआ था।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know