रेंज अधिकारी चकिया द्वारा हो रहा मजदूरों का शोषण नहीं दिया रुपया/
उत्तर प्रदेश, बहराइच,
बहराइच के चकिया जंगल से सटा हुआ ग्राम पंचायत संगवा राजस्व ग्राम खड़ैचा का है जहां के मजदूर सरफुद्दीन चकिया रेंजर रामविलास यादव व फॉरेस्ट गॉड मनोज कुमार के कहने पर जंगल में नर्सरी वह जंगल की सफाई के लिए सरफुद्दीन व 40 मजदूर जिसमें कुछ महिलाएं हैं मजदूरी के लिए मनरेगा के तहत काम तो करवा लिया लेकिन जब मजदूरों ने मजदूरी मांगी तो नरेगा के हिसाब से मजदूरी न देकर ₹150 के हिसाब से कुछ रुपया देकर के तड़का दिया सरफुद्दीन व अन्य महिलाओं ने बताया लगभग 1 महीने से काम बंद है हम लोग रेंजर चकिया से रुपए मांगते हैं तो हम लोगों को डांट कर भगा देते हैं महिलाओं ने बताया कि हम लोग छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर जंगल में मजदूरी करने के लिए जाते हैं इसके बाद रेंजर चकिया पूरा फॉरेस्ट गार्ड हम लोगों को मजदूरी न देकर कार्यालय से भगा देते हैं बुजुर्ग महिला गोमती ने बताया कि हम बेवा हैं हमारे कोई कमाने वाला नहीं है इसके बाद भी रेंजर साहब हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में अगर इस तरीके से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहेगा तो आम जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।
बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know