*निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने पर होगा केस*
बलरामपुर। सरकारी संस्थानों व भवनों के निर्माण में लापरवाही न बरतें। गड़बड़ी करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। यह बातें बुधवार को डीएम श्रुति ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने इस दौरान 50 लाख से अधिक लागत वाली 103 परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की जांच कराई जाएगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य न पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अपने विभाग की परियोजनाओं के निर्माण कार्य की जानकारी रखने और निगरानी करने का निर्देश दिया।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know