आजमगढ़ जिले मे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी  योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम स्थल विकास खंड  मिर्जापुर परिसर आजमगढ़ में धूम धाम से सम्पन्न हुआ। जिसमे तेरह नवविवाहित जोड़ो को मुख्य अतिथि बलवंत यादव प्रमुख क्षेत्र पंचायत  नेआशीर्वाद दिया।आपको बता दें कि  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह लालगंज व विशिष्ट अतिथि प्रमुख बलवंत यादव  रहे।  कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिरोमणि दुबे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 जोड़ों का विवाह पंजीकृत कर विवाह सम्पन्न कराया जाना था परन्तु कार्यक्रम में 13 जोड़ें ही उपस्थित हुए जिनका वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पण्डित रणविजय व सतीश पाण्डे ने विवाह सम्पन्न कराया।मुख्य अतिथि ने विवाह के उपरांत
प्रत्येक  तेरह दम्पत्ति को शासन की मंशानुसार वर्तन, आभूषण और खाते में 35  हजार रुपए का सहयोग सरकार की तरफ से प्रदान किया ।इस मौके पर    विकासखंड अधिकारी विनोद कुमार सिंह, समाज कल्याण शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुबेदार राम, समाजकल्याण विभाग केअधिकारी दुर्गा प्रसाद यादव मिर्जापुर ब्लॉक प्लस अहिरौला ब्लॉक  , खंड विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा समाज कल्याण विकासखंड मिर्जापुर आई0एस 0बी0 पवन कुमार पंचायत अधिकारी उमाकान्त पाठक, ब्लॉक अहिरौला खंड विकास अधिकारी एडीओ आजम अली , लेखाकार विजय कुमार सहायक लेखाकार बृजेश कुमार चौरसिया वरिष्ठ सहायक फेकू प्रसाद अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विभूति सिंह, युवा कलाकार संगीतमय सौरभ सम्राट, महिला हेल्प डेस्क सावित्री अंजलि सरिता  सफाईकर्मचारी सुनील प्रसाद दिलशाद अहमद मदन कुमार आदि लोग मौजूद रहे। और तेरह दम्पति को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक के समस्त कर्मचारी एवं सफाई कर्मी आगन्तुकों के  जल जलपान की व्यवस्था में  कर्मचारी  मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने