जलालपुर अम्बेडकर नगर : परिवहन विभाग द्वारा जारी यातायात माह नवम्बर के पूरे महीने जनपद के सभी क्षेत्रों मे यातायात पुलिस बखूबी लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें लगातार जागरूक करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रखा है। जलालपुर के मौलाना आज़ाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज मे बुधवार को आदर्श महिला विकास संस्था के अध्यक्ष इरफान अहमद के नेतृत्व मे सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण मे लोगों को गाड़ी चलाने के दौरान हेलमेट, मास्क व सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जलालपुर कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क हादसे की रोक थाम के लिए जन जागरूक अभियान बहुत जरूरी है। हाइवे पर चलते समय नियमों को तोड़ना जानलेवा साबित होता है। परिवहन नियमों का पालन कर जीवन की गाड़ी को सुरक्षित दौड़ाई जा सकती है। सड़क पर चलते समय सावधानी बहुत जरूरी है। साथ ही नियमों की अवहेलना पर पुलिस कार्यवाही का सामना करना पड़ता है। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए आप लोग यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करते हुए अपने बहुमूल्य जीवन  को बचाएं। डॉ. जेबा महमूद प्रोफेसर गनपत सहाय पी.जी कॉलेज ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन करके ही हम दुर्घटनाओं पर लगाम लगा सकते हैं। ए.आर.एम कमाल अहमद खान ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राईडिंग, व शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष इरफान अहमद ने आम जन मानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, साथ ही वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करते हुए अपनी सुरक्षा स्वंम करें। विद्यालय प्रबंधक मौलाना खालिद कासमी ने भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से ही जिंदगी बचाई जा सकती है, हमें चाहिए कि हम अपना बहुमूल्य जीवन सड़क दुर्घटना से बचाएं। गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का अवश्य प्रयोग करें, उन्होंने ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे मौत होने का मुख्य कारण हेलमेट व सीटबेल्ट का न लगाना लोगों की जान पल भर मे चली जाती है। अंत मे कॉलेज की प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम ने कहा नशे की हालत मे वाहन चलाने से अक्सर दुर्घटनाएं होती है, आज कल के युवा तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे ज्यादातर दुर्घटना होने की संभावना होती है। इस अवसर पर डॉ. बाकर मेहदी, मास्टर जफर अहमद, मास्टर अबुल कलाम, मरगूब अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद हसन, चिंता सोनी, संगीता राजभर, आमिना खातून, वरिष्ठ पत्रकार इसरार बागी, नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, विकास सिंह, सिक्रेटरी मोहम्मद अहमद, पैग़ाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने