बाराबंकी में आयोजित जिला स्तरीय 'तूफान कप' फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में KGBV देवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में यूपीएस खेवली और यूपीएस समरादा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें यूपीएस खेवली ने बेहतर तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबला KGBV देवा और टेलियानी की टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में KGBV देवा की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और 'तूफान कप' की चैंपियन बनी। विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनमें यूपीएस दौलतपुर के राजेश जी, सीडीओ कार्यालय से लेखाकार जगपाल वर्मा, भारत सरकार खेल मंत्रालय से असद साजिद, आईएफबीबी से साचित, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) गरिमा पंत और पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत शामिल थीं। फजल, जो देवा मेला एवं प्रदर्शनी एसोसिएशन बॉडी बिल्डिंग टीम के सदस्य रहे हैं, भी मौजूद थे।

अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति और ऑफिस टीम की अहम भूमिका रही। प्रोग्राम मैनेजर सितारा, प्रोग्राम ऑफिसर अर्पिता जायसवाल, गणेश और मोहिनी सहित पूरी ऑफिस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्किल्ड एसोसिएट्स, तकनीकी अधिकारी, रेफरी पैनल, सुपरवाइजर और सहयोगी स्टाफ के संयुक्त प्रयासों से प्रतियोगिता का संचालन अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में अफजल, फजल देवा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, खेल प्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित थे। इस आयोजन ने जिले की खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया और स्थानीय खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने