**वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह की खास रिपोर्ट*


*राष्ट्रीय बौद्धिक महाधिवेशन की सभी तैयारियां पूर्ण*.

 3 जनवरी शुक्रताल मुज़फ्फरनगर 
महापुरुषों को समर्पित राष्ट्रीय बौद्धिक महाधिवेशन 3जनवरी को वीरांगना नीरा आर्य वैदिक योग गुरुकुल,महर्षि दयानंद धाम शुक्रताल में आयोजित हो रहा है. 

    *महापुरुष स्मृति सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि 1 जनवरी को भारतवर्ष के इतिहास में अमर बलिदानी वीरवर गोकुल सिंह उर्फ गोकुला जाट का बलिदान दिवस, 9 जनवरी को 1857 क्रांति के अमर शहीद क्रांतिकारी महाराजा नाहर सिंह को लालकिले के सामने चांदनी चौक में सरेआम फांसी दे कर शहीद कर दिया था. उनके अंतिम बोल थे कि आजादी की रक्षा के लिए जलाई गई इस लौ 🔥को तुम बुझने मत देना , 9 जनवरी 1945 को ही मृत्यु पूर्व किसान मसीहा रहबर ए आजम चौधरी छोटूराम भाखड़ा नंगल बांध की निर्माण योजना पर अमर हस्ताक्षर कर निर्वाण को प्राप्त हुए थे,संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत ने अपनी वाणी से लोगों में ईश्वर भक्ति को प्रगाढ़ किया,सम्राट कनिष्क,हर्षवर्धन,वीर राजा जाटवान मलिक,महाराजा अनंगपाल तोमर राष्ट्र पर समर्पित महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने व अपना प्रेरणाश्रोत बना कर नस्ल और फसल को बचाओ एकीकरण अभियान से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है सभी प्रमुख पंथ व संस्थाओं की भागीदारी से सर्वसम्मति से महापुरुषों पर और अधिक क्रियान्वयन हेतु प्रस्ताव पारित किए जायेंगे। *राष्ट्रीय बौद्धिक महाधिवेशन में महापुरुष स्मृति सभा द्वारा मनाया जायेगा* श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में लिखित श्री संत शिरोमणि भगत धन्ना जाट की वाणी का पाठ होगा।
     *वीरांगना नीरा आर्य वैदिक योग गुरुकुल महर्षि दयानंद धाम के संरक्षक योगलगाचार्य ब्रह्मचारी स्वामी रामानंद वेश ने बताया कि इस अवसर पर वैदिक विश्व शांति महायज्ञ,श्रद्धांजलि देते हुए याद करने हेतु महापुरुष स्मृति सभा का आयोजन रखा गया है जिसमें गणमान्य जनों, प्रतिनिधियों शिक्षा विदों एवं इतिहासकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। नव वर्ष पर नए संकल्पों संग नई परियोजनाओं का आगाज किया जायेगा,आपसे अनुरोध है कि अपने पूर्वज महापुरुषों को एक दिन का अपना बहुमूल्य समय निकालकर इतिहास के राष्ट्र के सपूत अमर बलिदानियों,वीर योद्धाओं की अमर गाथाओं को सुन कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें* ‌ 
  आप सभी से प्रार्थना है कि वीरांगना नीरा आर्य (वैदिक गुरुकुल) योग क्रीड़ा शिक्षण संस्थान, महर्षि दयानंद धाम श्री गंगा घाट तीर्थनगरी शुक्रताल मुजफ्फरनगर उप्र में पौष पूर्णिमा गंगा स्नान 3 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से आयोजित हवन यज्ञ,श्रद्धांजलि सभा एवं राष्ट्रीय बौद्धिक महाधिवेशन में अपना बहुमूल्य समय निकालकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें और अपने पुरखों को श्रद्धांजलि अर्पित करें*।

     *कारसेवा गुरु साहिब व भारतीय किसान मजदूर उत्थान संगठन के अध्यक्ष सरदार संतोख सिंह सोढ़ी पंवार ने बताया कि महापुरुषों सहित किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी 752 किसानों को श्रद्धांजलि व आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना पाठ।*इतिहास से जुड़ी पुरानी अनुपलब्ध प्राचीनतम पुस्तकों का भव्य मेला।*महापुरुषों की चित्र प्रदर्शनी व कलेंडर वितरण & महापुरुषों के संदर्भ में रोचक जानकारियों सहित ऐतिहासिक तथ्य जानने और रूबरू होने का विशेष अवसर *अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षिका प्रीति आर्य की टीम द्वारा योगा सहित आत्म रक्षा कलाओं का मेधावियों द्वारा प्रदर्शन* देशी घी के व्यंजनों का विशेष लंगर भंडारा *सभी जाति,वर्ग,संप्रदायों,धर्मों का अद्भुत संगम।
महापुरुष स्मृति सभा,वीरांगना नीरा आर्य वैदिक गुरुकुल,भारत वर्षीय इतिहास शोध पीठ, विश्व वैदिक सभा,भारतीय किसान मजदूर उत्थान संगठन,संपादक संघ,प्रजापिता श्री ब्रह्माकुमारी संस्थान,क़ौमी कारसेवा पंजाब,पूर्व अध्यापक संघ,आर्य समाज उत्तरप्रदेश,प्रमुख खाप पंचायतें व सभी सामाजिक संगठन ।। आओ अपने महापुरुषों को प्रेरणाश्रोत बना कर आगे बढ़ें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने