मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कार्यां की समीक्षा की

राजस्व के सभी मामले, चाहे वह पैमाइश, नामांतरण या फिर आबादी दर्ज करने से सम्बन्धित हो, सभी का निपटारा मेरिट के आधार पर तय हो

सभी जनपदों में रोवर आधारित पैमाइश प्रणाली लागू की जाए, रोवर से पैमाइश के लिए रोवर की खरीद सहित ट्रेनिंग तथा प्रक्रिया को धरातल पर उतारने का फ्रेमवर्क तैयार किया जाए

भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए

शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों के सुचारु प्रबन्धन, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने तथा कम्बल वितरण में तेजी लाने के निर्देश

जन समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व परिषद के स्तर पर कॉल सेंटर जैसी प्रणाली विकसित की जाए

आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र जैसी शासकीय सेवाओं को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के निर्देश

ग्राम पंचायतों में स्थापित बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों/स्मारकों को सुरक्षित करने के लिए समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाए


लखनऊ : 02 जनवरी, 2026


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में राजस्व के सभी मामले, चाहे वह पैमाइश, नामांतरण या फिर आबादी दर्ज करने से सम्बन्धित हो, सभी का निपटारा मेरिट के आधार पर तय होना चाहिए। राजस्व विभाग सभी लम्बित मामलों में जवाबदेही तय करते हुए इनका निर्धारित समायवधि में निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी जनपदों में रोवर आधारित पैमाइश प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि नामांतरण व वरासत के मामलों में ऐसी प्रणाली विकसित की जाए, जिससे यह कार्य ऑटो मोड पर हो सकें। यह नागरिकों को सुगम और समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, नक्शा और रोवर आधारित पैमाइश प्रणाली को लागू करने के प्रयासों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। सभी जिलों में रोवर से पैमाइश के लिए रोवर की खरीद ही नहीं, बल्कि ट्रेनिंग कराने तथा प्रक्रिया को धरातल पर उतारने के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जाए। जनपदों में रोवर आधारित पैमाइश को पूर्ण करने के लिए ट्रेनिंग हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई0टी0आई0 का सहयोग भी लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने राजस्व विभाग को निर्देश दिये कि सभी कार्यों की प्रगति में तेजी लाते हुए उन्हें शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर फोकस करें। भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण कार्य में तेजी लाते हुए इन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। विभागीय निगरानी सरल हो और इसका लाभ आमजन को मिले। धारा-80 के अन्तर्गत भू-उपयोग परिवर्तन प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाया जाए। जन समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व परिषद के स्तर पर कॉल सेण्टर जैसी प्रणाली विकसित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने चकबंदी प्रक्रिया में तकनीकी के प्रयोग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान रजिस्ट्री, पैमाइश और खसरा पड़ताल से जुड़े सभी लम्बित प्रकरणों का समाधान तय समय-सीमा में अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जैसी शासकीय सेवाओं को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का सुचारु प्रबन्धन, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था तथा कम्बल वितरण के सम्बन्ध में राजस्व विभाग को कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को मिशन मोड में युद्धस्तर पर पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायतों में स्थापित बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों/स्मारकों को सुरक्षित करने के लिए समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को पंचायत सचिवालय में अपना कार्यालय बनाकर जनसमस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर एकीकृत बहुमंजिले कार्यालय का निर्माण हो, जहाँ जिलाधिकारी के साथ-साथ समस्त जनपदीय कार्यालय उसमें समाहित हों।

-----------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने