बलरामपुर- जनपद में बच्चों में कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से संचालित विशेष अंतर्विभागीय अभियान “प्रोजेक्ट संवर्धन” को सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसायटी ने सक्रिय सहभागिता करते हुए कुपोषण उन्मूलन की मुहिम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अभियान के तहत विभिन्न विकास खंडों में VHSND (Village Health, Sanitation and Nutrition Day) सत्रों के माध्यम से चिन्हित किए गए अतिकुपोषित बच्चों को रोटरी क्लब, रोटरी क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब एवं इनर व्हील क्लब द्वारा गोद लिया गया। इन संगठनों द्वारा बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल एवं नियमित निगरानी का दायित्व लिया गया है।इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी सहित रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं इनर व्हील द्वारा कुपोषण को मिटाने की दिशा में आगे आकर जो पहल की गई है, वह एक प्रेरणादायी उदाहरण है। यह सहभागिता न केवल “प्रोजेक्ट संवर्धन” को मजबूती देगी, बल्कि जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि “जब सभी बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी यह समाज के लिए सुखद एवं स्मरणीय उपलब्धि होगी।”
रोटरी क्लब से डॉ. अजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, इनर व्हील क्लब से शशि गुलाटी तथा लायंस क्लब से प्रीतपाल सिंह द्वारा चिन्हित बच्चों को गोद लिया गया और उनके समग्र विकास में सहयोग का संकल्प लिया गया।
प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के इस सहयोग की सराहना करते हुए अन्य संस्थाओं एवं जनसामान्य से भी कुपोषण उन्मूलन अभियान में सहभागिता की अपील की है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, एमओआईसी उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know