*अम्बेडकरनगर* । मेला गोविंद साहब क्षेत्र में अंबेडकरनगर पुलिस ने त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक नागरिक के साथ हुए डिजिटल भुगतान संबंधी फ्रॉड के 3500 रुपये सुरक्षित वापस दिलाकर मिसाल पेश की है। पुलिस की इस तत्परता से आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है।जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को विपिन मौर्या पुत्र स्व. बैजनाथ, निवासी तारून जनपद अयोध्या ने थाना कोतवाली मेला गोविंद साहब में शिकायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि मेला परिसर में खरीदारी के दौरान गलती से गलत भीम यूपीआई आईडी पर 3500 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देश पर थाना कोतवाली मेला गोविंद साहब पुलिस टीम ने तत्काल संज्ञान लिया। संबंधित खाते धारक से संपर्क कर संवाद स्थापित किया गया और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 02 जनवरी 2026 को पीड़ित की पूरी धनराशि (तीन हजार पांच सौ रुपये) सुरक्षित वापस दिला दी गई। राशि वापस मिलने पर आवेदक ने अंबेडकरनगर पुलिस की कार्यशैली की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम प्रभारी कोतवाली मेला गोविंद साहब उ0नि0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव कांस्टेबल मुंशी अमित मौर्या कांस्टेबल धनंजय यादव रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने