उतरौला बलरामपुर - पीड़ित प्रार्थी आनन्द प्रकाश पुत्र जगपति निवासी ग्राम भैरमपुर थाना कोतवाली उतरौ ला जनपद बल रामपुर ने जिलाधिकारी बलराम पुर को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गांव के ही प्रतिवादी जय प्रका श,अनिल कुमार और सन्तोष कुमार पुत्र गण रामपति ने गांव के बगल में स्थित जमीन का गाटा संख्या 96अ/o-300, 96 ब/o-7370, 91/रक्बा o - o870 हेo का 1/2 भाग में स्थित होने पर भी विपक्षीगण के द्वारा विवाद ग्रस्त भूमि पर प्रार्थी के साहौदर आनन्द प्रकाश व इन्द्र प्रकाश पुत्रगण जगपति व रामपति पुत्र रामदत्त जो कि विपक्षी गणों के पिता हैं,जो सन 1984 मे ही मर चुके हैं। विपक्षी गणों ने आज तक अपने पिता से वरासत नहीं कराई है, और विवादित भूमि व प्रार्थी के हक पर भी जबरन जबरदस्ती और अपने दबंगई के बलबूते पर कब्जा करने की कुचेष्टा करते हैं, तथा प्रार्थी को कब्जा व दखल व जोते बोने नहीं देते हैं, और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी देते हैं। प्रार्थी के द्वारा की प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली उतरौला, सम्पूर्ण तहसील दिवस पर दिया लेकिन आज तक विपक्षी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है, और वह लोग हमेशा फौजदारी करने पर तुले हुए हैं। और प्रार्थी एवं उनके परिवार को जान माल की धमकीं भी देते रहते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know