बलरामपुर-राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के उत्तर भारत के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर राजस्थान केंद्र पर आयोजित होने वाले उत्तर भारत के कुल दस राज्यों के शिक्षकों के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण' कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फॉर एस.आर.जी. ऑफ नार्थर्न रीजन ऑन एक्सपीरिएनशियल लर्निंग ऐट सेकंडरी स्टेज इन द कंटेक्स्ट ऑफ एन. ई. पी. 2020' हेतु उत्तर प्रदेश से कुल 6 शिक्षक निदेशालय माध्यमिक शिक्षा लखनऊ से नामित किए गए हैँ जिसमें से एक बलरामपुर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा बलरामपुर के शिक्षक एवं जनपद के राज्य संदर्भदाता समूह (एस. आर.जी.) के विज्ञान विषय के सदस्य आशीष कुमार वर्मा भी हैँ। आशीष कुमार वर्मा जनपद के माध्यमिक शिक्षा की विज्ञान विषय की समस्त गतिविधियों में सक्रिय रहते हैँ। एस. आर. जी. विज्ञान, समग्र शिक्षा विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक, इंस्पायर अवार्ड मानक के मोटिवेशनल शिक्षक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब के सह- समन्वयक के रूप में जनपद में विज्ञान एवं नवाचारों के क्षेत्र में आशीष कुमार वर्मा का कार्य सराहनीय रहा है। इनका नाम जनपद से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भी प्रेषित किया जा चुका है। प्रतिष्ठित संस्थान से 'अनुभव आधारित शिक्षण' के इस प्रशिक्षण हेतु शिक्षक् के नामित होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा आशीष कुमार मौर्य ने शिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि उतर प्रदेश के छह शिक्षकों में बलरामपुर से आशीष कुमार वर्मा का नामित होना जनपद एवं शिक्षा विभाग के लिए गौरव का विषय है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know