बलरामपुर साहित्य महोत्सव समिति के तत्वावधान में बीते बुधवार को एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन महारानी लाल कुंवारी महाविद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन डॉ रहीमसिद्दीकी , गुलाब मिश्रा मुंतज़िर, अमन खान , आकाश तिवारी अंशुमान श्रीवास्तव सोनू मिश्रा ने किया ।
लखनऊ से मुख्य अतिथि के तौर पर रिज़वान बिल्डर उपस्थित रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश्वर मिश्रा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया
इसी क्रम में गोंडा से आए अवधी के सुपरस्टार अनमोल पांडे गोंडा रसोई के संस्थापक पीयूष पांडे जी क्रिएटर टाइगर शुक्ला जी अमन पाण्डेय जी राम त्रिपाठी जी आदि लोगों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया
सरस्वती वंदना अंकिता उपाध्याय ने की और तारीफ़ बटोरी और शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की
कार्यक्रम की शुरुआत में देशभक्ति के गीत ने लोगों में जोश भर दिया मनोज कुमार सिंह जी नगर कोतवाल एवम् नीलोफर खान जी ( टीम का ) की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति और सहयोग रहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंतराष्ट्रीय शायर अज्म शाकिरी की और ये पंक्तियां "आखों में आशू भर आए पढ़ा जब हम वापस अपने घर आए" पढ़ीं जिससे सभागार झूम उठा ।
" इश्क अपनी जगह मगर तालिब अब हमें अपनी हद पर ध्यान देना है" युवा शायर अभिश्रेष्ठ तिवारी ने पढ़ा कि "रिश्ता है भाई भाई का तुमने तो हिसाब रक्खा है पाई पाई का " कवि आदर्श ने कहा " इधर हम दरिया किनारे चल रहे हैं उधर ट्रेन से एक लड़की कटी है" गुलाब मिश्रा मुंतज़िर ने पढ़ाया जो आप हम पे जो अभी ध्यान नहीं देते हैं कल न कहिएगा कि सम्मान नहीं देते हैं मशहूर शायरा निकहत मुरादाबादी ने तुम्हारी यादों को किया आ, आज आ जाना अकमल बलरामपुरी ने कहा "बड़ा गुरूर है उसको पराए मर्दों पे अमीरजादी ये सस्ता नशा भी उतरेगा।" शाश्वत सिंह सिंह दर्पण जी ने "कहा कि उस लड़की ने ऐसे आशिक बदले है जैसे तितली कोई फूल बदलती है और फैज खलीलाबादी , इल्मा हाशमी,गुलेसबा फतेहपुरी ,अरविंद इनायत ,खुश्तर बलरामपुरी ,आयशा खुशनसीब आदि शायरों ने अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत की युवा कवियत्री खुशबू तिवारी ने अपनी रचनाओ से श्रोताओं का विशेष ध्यान आकर्षित किया
कार्यक्रम के अंत में संयोजक गुलाब मिश्रा मुंतज़िर ने धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ एहसान उतरौला , विनय मिश्रा जी अनन्य गौरव मिश्रा जी भुवन सिंह जी अदनान फ़िरोज़ जी तुलसीपुर डॉ अफ़्फ़ान जे पी पांडेय का सम्मान समिति की ओर विशेष सम्मान किया गया
राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know