बलरामपुर- परीक्षा से पहले छात्रों को मिला आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा। बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने एवं उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया।
संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने का संदेश देते हुए कहा कि अच्छी तैयारी का आधार अधिक समय नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण अध्ययन होता है।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से कहा कि किसी से तुलना करने के बजाय स्वयं पर विश्वास रखें और हर दिन बेहतर बनने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कभी निराश न हों, अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहें।
कैरियर मार्गदर्शन के विषय में उन्होंने कहा कि जीवन में हर विद्यार्थी को अपने सपनों और क्षमताओं के अनुसार खुद अपना पथ बनाना होता है।
इस संवाद से विद्यार्थियों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ तथा परीक्षा को लेकर उनका आत्मविश्वास और मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know