बलरामपुर- उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर लखनऊ से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक देखा। कार्यक्रम में जनपद के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
यूपी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं विभागीय उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियाँ एवं सूचना-स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों का अवलोकन मुख्य अतिथि मा० उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग  बेचन राम, मा० विधायक बलरामपुर  पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर  कैलाश नाथ शुक्ला, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी तथा जिलाध्यक्ष  रवि मिश्रा ,डीएम  विपिन कुमार जैन, मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गुप्ता द्वारा किया गया। अतिथिगण ने योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करते हुए विभागीय अधिकारियों को जनसामान्य तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जिससे लाभार्थियों का मनोबल बढ़ा एवं योजनाओं के प्रति जनविश्वास सुदृढ़ हुआ।
इसी क्रम में दिव्यांग सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिव्यांगजनों को स्वचालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। 
यूपी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए जनपद की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक विशेषताओं पर आधारित जनपद के नए लोगो का अनावरण मुख्य अतिथि एवं माननीय विधायकगण द्वारा किया गया। यह लोगो आगामी समय में जनपद के समस्त विभागीय कार्यालयों, पत्राचार एवं प्रचार-प्रसार सामग्री में प्रयोग किया जाएगा, जिससे जनपद की एकरूप पहचान स्थापित होगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। रंगारंग प्रस्तुतियों को उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने सराहा तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मा० मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। आज प्रदेश में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था स्थापित हुई है, देश एवं विदेश से उद्यमी निवेश के लिए आगे आ रहे हैं तथा किसानों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस प्रदेश की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने और विकास के संकल्प को और मजबूत करने का अवसर है।
इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

                 हिन्दी संवाद न्यूज से
                   रिपोर्टर वी. संघर्ष
                    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने