यूपी स्थापना दिवस पर पीएम श्री विद्यालय में सजी शिक्षा चौपाल
 मेधावी छात्र और शिक्षक सम्मानित
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जनपद बलरामपुर के विकास खंड श्रीदत्तगंज अंतर्गत न्याय पंचायत आदम प्रेमनगर की शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन शनिवार को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा हुई, बल्कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले
 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। शिक्षा चौपाल की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक इशराक अहमद खान ने की। कार्यक्रम के दौरान न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों से आए बालवाटिका, कक्षा एक और कक्षा दो के उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने निपुण लक्ष्य को सबसे बेहतर ढंग से प्राप्त किया है। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक और एक-एक उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर शिक्षा और बाल विकास के लिए कार्य कर रहे कर्मियों को प्रेरित करना है। नोडल शिक्षक संकुल अरुण कुमार यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी निपुण परीक्षा, आई.सी.टी. लैब, स्मार्ट क्लास के लाभ और डी.बी.टी. के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजी जाने वाली धनराशि के सदुपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री यादव ने अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें। इस अवसर पर शिक्षक संकुल राजेंद्र प्रसाद वर्मा और राम लाल गुप्त के साथ इशराक अहमद खान, गोपाल शुक्ल, अबूकमर आलम, अखिलेश यादव, दिनेश सिंह, सविता पाण्डेय, रोहित, कृष्ण कुमार, प्रखर, स्वाती, मुजीब, राहुल, आदित्य, शिवप्रसाद, सरफराज, सौम्य, अंकित, शुभेच्छा, वैभव, मिथिलेश, रामसूरत, गायत्री, अविनाश और अंजलि सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, भारी संख्या में अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने