उतरौला बलरामपुर -नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं, सुरक्षित सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह तहसील के प्रांगण में झाड़ू लगाकर एकत्रित कूड़े को उठाने का अभियान और नगर के प्रमुख स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर आयोजित किया गया, जहां लम्बे समय से कूड़ा-करकट,गन्दगी और अतिक्रमण के कारण आवागमन के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावित हो रही थी।बताते चलें कि अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी उतरौ ला अभय सिंह क्षेत्राधि कारी राघवेन्द्र सिंह स्वयं फावड़ा उठाकर सड़क के किनारे जमी गन्दगी, मिट्टी और कूड़े को हटाते हुए नजर आ रहे हैं। स्वच्छता कार्य के दौरान कूड़े को एकत्र कर व्यवस्थित ढंग से निस्तारित किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि गम्भीर और प्रभावी था।अभियान के समय पीछे खड़े पुलिस कर्मी व सफाई कर्मचारी भी पूरे उत्साह के साथ सफाई कार्य में जुटे हुए दिखाई पड़े। इससे यह सन्देश गया कि यह केव ल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक संगठित प्रशासनिक प्रयास भी है। वहीं,आम नागरिकों की मौजूदगी और उन की सहभागिता ने यह भी स्पष्ट दिया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि जन-जागरूकता फैलाना भी है। इस स्वच्छता अभियान में थाना कोतवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश राज सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी उपस्थि त रहे। पुलिस अधिकारियों ने न केवल दिशा- निर्देश दिए, बल्कि खुद श्रमदान कर उदाहरण प्रस्तुत भी किया,जिससे आम जनता में यह सकारात्मक सन्देश भी गया कि स्वच्छता केवल नगर पालिका की जिम्मे दारी नहीं,बल्कि प्रशास न और समाज कीसाझा करने की जिम्मेदारी है।
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्व जनिक स्थलों से गन्दगी और कूड़े का निस्तारण करना,यातायात मेंबाधा बनने वाले स्थानों को साफ करना,आम नाग रिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा “पहले स्वयं, फिर समाज”की भावना को भी मजबूत करना रहा है।पुलिस के द्वारा चला या गया यह अभियान यह स्पष्ट करता है कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ स्वस्थ वाता वरण बनाए रखना भी प्रशासन की प्राथमिक ताओं में भी शामिल है। जब जिम्मेदारअधिकारी स्वयं मैदान में उतरते हैं, तो समाज में स्वच्छता को लेकर गंभीरता और बढ़ जाती है और लोग भी आगे आकरसहयोग करने के लिए प्रेरित हो जाते हैं।अभियान के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार के अभियान निय मित रूप से चलाए जाएं, तो नगर क्षेत्र को स्थाई रूप से साफ- सुथरा रखा जा सकता है। *थाना गैड़ास बुजुर्ग में भी चला स्वच्छता अभियान*
इसी दौरान थाना गैड़ास बुजुर्ग के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभि यान चलाया गया। थाना परिसर व आस पास के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करपुलिस कर्मियों ने स्वच्छता का सन्देश दिया,और स्था नीय लोगों से अपने आस पास को भी साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अपील की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से लेकर  गैड़ास बुजुर्ग तक चला या गया, यह स्वच्छता अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह प्रशासनिक जिम्मेदारी, सामाजिक सहभागिता और जन- जागरूकता का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।अब आवश्यकता है कि इस पहल को निरन्तर तरीक से चलाया जाए, जिससे आम नागरिक भी स्वच्छता को अपनी दिन चर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि उतरौला नगर एक स्वच्छ,स्वस्थ और आदर्श नगर केरूप में स्थापित हो सके।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने