मझौवा कुरथूवा में नियाज़ी कप क्रिकेट का टूर्नामेंट 2026 का दुसरा सेमी फाइनल मैच आज खेला गया। इस मैच में अखिलेश 11 गौरा चौकी बनाम नियाजी पेहर के बीच में खेला गया, अखिलेश 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए 8 ओवर में 139 रन का लक्ष्य दिया, इसके जवाब में उतरी नियाजी पेहर ने 8 ओवर में कुल 119 ही बना पाय.मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद तालीब, सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि रहें राम समुझ मौर्या ,मनोज कुमार मौर्या, जानकी प्रसाद गुप्ता,समी उल्लाह,बच्चा लाल वर्मा, राधे श्याम वर्मा, रहमान पाशा ने खेल का शुभारम्भ किया।
आज ही खेले गाए फाइनल मैच में पहुंची टीम कादरी सुपर किंग बनाम अखिलेश 11 गौरा चौकी के बीच खेला गया, टॉस जीत कर कादरी सुपर किंग ने बैटिंग करने का फैसला किया,12 ओवर के मैच में कादरी सुपरकिंग ने चार विकेट खोकर 182 रन का लक्ष्य अखिलेश 11को दिया गया है कादरी सुपर किंग के अनस ने शानदार 19 बाल में 52 की पारी खेला साथ में 15 गेंद पर रजत सिंह ने एक शानदार 52 रन का पारी खेला इनामो की बरसात करने में नदीम नियाजी,इदरीश निया जी, इमरान खान, मुम ताज पाशा, डाक्टर हामीद, तबरेज नियाजी, आदि लोगो ने खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया फाइनल के दूसरे पारी में 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखि लेश 11 गौरा चौकी ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 ही बना पाए, फाइनल मैच में सबसे शानदार बल्ले बाजी करते हुए साद ने शतक लगाया मैन ऑफ द मैच साद को चुना गया मैनऑफ़ द सीरीज साद बने साद को एजाज मलिक के तरफ से 51 00 रुपया पुरुस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया, कादरी सुपर किंग फाइनल मैच जीत ने के बाद 31000रुपए का नगद पुरस्कार अजहर खान ने दिया। फाइनल हारने वाले टीम को 21000 रुपए का नगद इनाम तबरेज नियाजी ने दिया, दोनों टीमों को ट्रॉफी बहलोल नियाज़ी नदीम नियाजी के तरफ से दिया गया।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रहे । उतरौला विधान सभा के पूर्व सपा विधायक अनवर महमूद खान, बलरामपुर के प्रीमियर लीग के ओनर महताब जमील, इमरान खान, इदरीश नियाजी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know