उतरौला बलरामपुर - पीड़ित प्रार्थी गण मोबीन पुत्र इदरीश,आशिक अली पुत्र शब्बीर, इस्लाम पुत्र जाहिद अली, तैय्यब अली पुत्र इददल,रिजवान पुत्र मौके निवासी गण ग्राम शहबागंज थाना त्रिलोक पुर जिला सिद्धार्थ नगर के लोगों ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री के माध्यम भेजकर कहा कि विपक्षी जैनुल्लाह पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी गण गनवरिया हुसैनाबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ने विदेश भेजने के नाम पर प्रार्थी गणों से दो माह पूर्व दो लाख रुपए (200000) रुपए ले लिया है। किन्तु  विपक्षी न तो बीजा दिला रहा है और न ही रुपया वापस कर रहा है। रुपया वापस मांगने पर गाली गलौज व फौजदारी पर अमादा है, और धमकी देता है कि हम आप लोगों का रुपया वापस नहीं करुंगा, जो तुम्हें करना हो, जाकर कर लो, और तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। प्रार्थी गण एक गरीब मज़लूम मजदूर करने व्यक्ति हूं,किसी तरह खून पसीना बहाकर रकम को इकट्ठा कर विपक्षी को कुछ रकम नगद, और कुछ रकम फोन पे किया गया था। प्रार्थी गण एक गरीब व्यक्ति है। विपक्षी से ठगी का शिकार हो जाने से हम लोग बहुत ही परेशान हो गए हैं और बच्चे बच्चियां भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।ऐसी दशा में विपक्षी से रुपए दिलाने व उसके विरुद्ध कार्यवाही करने का नितांत आवश्यक है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने