उतरौला बलरामपुर- मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के अन्त र्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्म निर्भरता को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को थाना कोतवाली उतरौला के द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उतरौला में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्य क्रम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति टीम की सक्रिय भागीदारी रही। इस कार्यक्रम के दौरान एंटी रोमियो टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, मेवालाल, कांस्टेबल शिवा कान्त, अनुभव सिंह, महिला आरक्षी साक्षी राज, गीतू सिंह एवं नीतू के द्वारा छात्राओं को उन की सुरक्षा से जुड़े महत्व पूर्ण विषयों पर जान कारी दी गई। टीम ने बालिकाओं से सुझाव भी प्राप्त किए, जिससे एंटी रोमियो टीम की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। बालिकाओं की शिकायतों कोसहज एवं गोपनीय रूप से दर्ज कराने के उद्देश्य से क्लास रूम के पास शिकायत पेटिका भी स्थापित की गई है, ताकि छात्राएं बिना किसी भय के अपनी समस्याएं दर्ज करा सकें।पुलिस टीम द्वारा सरकार के द्वारा संचा लित प्रमुख हेल्पलाइन नम्बरो की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, जिनमें वूमेन पावर लाइन1090, एम्बुलेंस सेवा 108,आपात कालीन पुलिस सेवा 112,  गर्भवती महिला ओं के लिए एम्बुलेंस 102, साइबर हेल्प लाइ न 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भी शामिल हैं। साथ ही साथ थाना स्तर पर गठित महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति केन्द्र के कार्यों के बारे में भी विस्तार रुप से बताया गया है। इसके अतिरिक्त छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल महिला सम्मान कोष तथा प्रधान मंत्री मातृ वन्दना योजना के अलावा सर कार की विभिन्न कल्या ण कारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने, किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में तुरन्त सहायता लेने और अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहने का सन्देश भी दिया गया है। विद्यालय प्रशासन एवं छात्राओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सराह नीय कदम बताया गया है।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
             असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने